सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत पंजीकृत डिजिटल आत्मनिर्भर भारत अनुसंधान केन्द्र पूर्णतः डिजिटल (ऑनलाइन) शैक्षणिक एवं व्यवसायिक डाटा कलेक्शन एवं रिसर्च केन्द्र हैं। यह एक तरह की व्यापारिक प्रयोगशाला हैं। जिसका उद्देश्य अपनी सेवाओं/कार्यक्रमों/परियोजनाओं/योजनाओं के माध्यम से डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टैंडअप इंडिया एवम् आत्मनिर्भर भारत आभियान के तहत भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को अप्रत्यक्ष तौर पर बल देना एवं मनुष्य जीवन में आत्मसुधार के माध्यम से उनकी सफलता के मार्ग को सुदृढ़ करने का प्रयास करना हैं ।