आराध्य नारी सशक्तिकरण योजना
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः ।
यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः ।।
अर्थात्
जहाँ स्त्रियों की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं।
और
जहाँ स्त्रियों की पूजा नही होती है, उनका सम्मान नही होता है वहाँ किये गये समस्त अच्छे कर्म निष्फल हो जाते हैं।
डिजिटल आत्मनिर्भर भारत अनुसंधान केन्द्र (DABAK) द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के उद्देश्य से 10वें अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर “आराध्य नारी सशक्तिकरण योजना” की शुरूआत की जा रही हैं। जिसके तहत पंजीयन करने वाली उम्मीदवार लड़कियो/महिलाओं को “शून्य ₹0” से अपना करिअर/व्यापार शुरुआत करने के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन (Mentorship) प्रदान किया जायेगा । अधिक जानकारी प्राप्त करने या पंजीयन करने के लिए नीचे दिये “WhatsApp Now” बटन पर क्लिक करें जो आपको सीधे DABAK के आधिकारिक WhatsApp पर ले जायेगा। जहाँ आप “ANSY : आराध्य नारी ” लिख कर Send बटन पर क्लिक कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन कर पंजीयन प्रक्रिया भी पूर्ण कर सकते हैं ।
Note : निश्चिंत रहें आपका व्हात्सएप्प (WhatsApp) नंबर किसी ग्रुप में नहीं जोड़ा जायेगा ।