किसी भी देश के युवा उस देश का भविष्य तय करने में बहुत ही अहम भूमिका अदा करते हैं और युवावस्था ही एक ऐसा समय होता हैं जब बहुत से लोग अपनी जरूरतों या जवाबदरियों के चलते अपने सपनों का परित्याग कर कुछ और काम करने को मज़बूर हो जाते हैं। देश के नागरिक अपने सपनों को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक प्रयास कर सकें और उन्हें इस राह में आर्थिक बांधाओ से भी झुझना ना पड़े इसी उद्देश्य से 23वें अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर “डिजिटल आत्मनिर्भर भारत अनुसंधान केन्द्र” द्वारा विकसित “Buddy4Money” प्लैटफ़ार्म लांच किया जा रहा हैं । अधिक जानकारी के लिए www.Buddy4Money.com पर जाए या नीचे दिये गए “Visit Website” बटन पर क्लिक करें ।