कौन-कौन शामिल हो सकता हैं परियोजना में ?
21 वर्ष या उससे अधिक आयु का हर भारतीय नागरिक जिनके पास स्वयं का आधार कार्ड एवं पेनकार्ड हो ।
{ डिजिटल आत्मनिर्भर भारत अनुसंधान केन्द्र द्वारा संचालित }
नीचे दी गयी सम्पूर्ण जानकारी का अध्ययन कर नागरिक वैबसाइट के माध्यम से भी परियोजना में शामिल होने की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं ।
एक समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में 56वें अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अंर्तगत पंजीकृत “डिजिटल आत्मनिर्भर भारत अनुसंधान केन्द्र” ( DABAK ) की Success Transformation Reform Development Wing :STRDW द्वारा विकसित “डिजिटल आत्मनिर्भर भारत परियोजना” की शुरुआत की गयी रही हैं। यह एक व्यावसायिक परियोजना हैं। जिसके माध्यम से निम्नलिखित प्राथमिक उद्देश्यों को प्राप्त करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे ।
1. भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक किफ़ायती ऑनलाइन बाज़ार का निर्माण करना।
2. भारतीय कलाकारों (Artists), कौशलगारों (Skilled Persons), उद्यमियों (Entrepreneurs), स्टार्टअप्स (Startups), छोटे व्यवसायों (Small Businesses), कामकाजी पेशेवरों ( Working Professionals) के लिए एक डिजिटल (ऑनलाइन) बाज़ार का निर्माण करना जहाँ वे अपनी सेवाओं औऱ उत्पादों का वैश्विक स्तर पर क्रय– विक्रय कर सकें।[
21 वर्ष या उससे अधिक आयु का हर भारतीय नागरिक जिनके पास स्वयं का आधार कार्ड एवं पेनकार्ड हो ।
DABAK की STRD Wing द्वारा विकसित इन दोनों पैकेज में से किसी भी एक चयन कर आप इस परियोजना में शामिल हो सकते हैं :
डिजिटल आत्मनिर्भर भारत पैकेज 1.0
डिजिटल आत्मनिर्भर भारत पैकज 2.0
नीचे दी गयी पेमेंट बटन पर क्लिक करते हुए आप इस बात की सहमति देते हैं कि आपके द्वारा DABAK “डिजिटल आत्मनिर्भर भारत अनुसंधान केन्द्र” की आधिकारिक वेबसाइट पर बताई गई सभी जानकारी, नियम औऱ शर्तों से परिचित हैं एवं उनके लिए अपनी सहमति देते हैं।
नीचे दिये Payment Buttons में से किसी एक का चयन कर सेवा/पैकेज शुल्क की भुगतान प्रक्रिया पूर्ण करें। भुगतान प्रक्रिया पूर्ण करने वाले नागरिकों को आगे के निर्देश उनके द्वारा प्रदान किए गए WhatsApp नंबर पर 2 दिनों के भीतर प्राप्त होंगे ।
मुख्य पृष्ठ पर जाने के लिए नीचे दिये पाये “DABAK Home” बटन पर क्लिक करें ।