Skip to content

Steps To Apply For DABP

अगर आप व्हाट्सएप्प उपयोगकर्ता (WhatsApp User) हैं तो आप “WhatsApp Now” बटन पर क्लिक करके  DABAK के आधिकारिक व्हाट्सएप्प नंबर से संपर्क कर सकते हैं।  और  “DABP”  लिख कर सेंड करने पर परियोजना संबन्धित जानकारी सीधे अपने व्हाट्सएप्प (WhatsApp) पर प्राप्त कर सकते हैं । एवं पंजीयन प्रक्रिया भी पूर्ण कर सकते हैं ।

या

नीचे दर्शायी गयी Steps के माध्यम से भी नागरिक पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते  हैं । 

Step 1: अपने स्मार्टफोन के ब्राउज़र (Google / Chrome) की सहायता से डिजिटल आत्मनिर्भर भारत अनुसंधान केन्द्र की आधिकारिक वैबसाइट www.DABAK.in पर जाए । 


Step 2 : ‘Menu’ ऑप्शन पर क्लिक करें । 


Step 3 : “Apply Now” बटन पर क्लिक करें । 


Step 4 : “Know More” बटन पर क्लिक करें । 


Step 5 : उक्त डाऊनलोड बटनों के माध्यम से नवीनतम “DABP परियोजना पुस्तिका” एवं “विस्तृत विवरण पुस्तिका” डाऊनलोड करें। एवं उनका ध्यानपूर्वक पूर्ण रूप से अध्ययन करें । 

Step 6 :  नवीनतम “DABP परियोजना पुस्तिका” एवं “विस्तृत विवरण पुस्तिका” का ध्यानपूर्वक पूर्ण रूप से अध्ययन करने के उपरांत वैबसाइट के इसी पेज पर दिये गये उक्त बटनों के माध्यम से ली जाने वाली सेवा (STRP v1.0/STRP v2.0/STRP v3.0) का चयन करें ।  

NOTE : परियोजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि एवं निष्क्रिय आय (Passive Income) की सीमा पूर्ण रूप से नागरिकों द्वारा चयन की जाने वाली सेवा पर निर्भर करती हैं , जिसका “DABP परियोजना पुस्तिका” में विस्तार से वर्णन किया गया हैं ।   


Step 7 : पेमेंट पेज पर दी गयी “Term & Conditions” का अध्ययन करते हुए “Next” बटन पर क्लिक करें ।


Step 8 : माँगी गयी जानकारी प्रदान करें :

“Full Name (पूरा नाम जैसा आधार कार्ड में हो ),

Email Address (ईमेल एड्रैस),

Phone (अभी वर्तमान में उपयोग में लिया जा रहा मोबाइल नंबर),

WhatsApp Number (व्हाट्सएप्प नंबर),

Aadhar Number (आधार कार्ड नंबर),

PAN Number (पैन कार्ड नंबर),

UIIN (UIIN प्राप्त करने के लिए उन्ही नागरिकों / संस्थानों से संपर्क करें जिनके माध्यम से आपको परियोजना संबन्धित जानकारी प्राप्त हुई हो।)  

एवं चयनित सेवा के अनुसार “Pay₹21 / Pay₹251 / Pay₹2100″ बटन पर क्लिक करें। 

Step 9 : सेवा शुल्क का भुगतान करने के लिए दिये गए विकल्पों में से अपनी सुविधानुसार विकल्प चुने और  “Pay”  बटन पर क्लिक कर  सेवा शुल्क  का भुगतान करें। 

Step 10 : सफलतापूर्वक भुगतान होने पर वैबसाइट द्वारा प्रदान किए गए डिजिटल आत्मनिर्भर भारत अनुसंधान केन्द्र के आधिकारिक व्हाट्सएप्प नंबर को अपने मोबाइल की  सम्पर्क सूची (Contact List) में जोड़े (Save करें) एवं उससे व्हाट्सएप्प पर प्राप्त होने वाले दिशा निर्देशों का पालन करें । 

NOTE : सेवा शुल्क का सफलतापूर्वक भुगतान करने वाले नागरिकों से भुगतान दिनांक से लगाकर अगले  10 कार्यरत दिवस (10 Working Days) के भीतर पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करा ली जाएगी ।  इसके लिए डिजिटल आत्मनिर्भर भारत अनुसंधान केन्द्र की ओर से नागरिकों द्वारा भुगतान के समय प्रदान किए गए व्हाट्सएप्प नंबर पर सम्पर्क किया जायेगा ।