एक सफ़ल एवं खुशहाल जीवन के लिए आवश्यक हैं सकारात्मक सोच, लक्ष्य प्राप्ति, मन की शांति और आत्मसुधार !
इन्ही उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए डिजिटल आत्मनिर्भर भारत अनुसंधान केन्द्र की STRD Wing द्वारा
“भारतीय सनातन सेवा”
विकसित की गयी हैं। इस सेवा के माध्यम से सनातन संस्कृति और सभ्यता से जुड़े धर्मग्रंथों, वेदों, शास्त्रों, पुराणों एवं नीतिशास्त्रों में वर्णित ज्ञान संबन्धित संदेश लाभार्थी तक फ़ोटो/वीडियो के जरिये पहुंचाए जाएंगे ।
नीचे दिये गए दो सेवा पैकेज (Service Package) में से किसी भी एक पैकेज का चयन कर आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं ।
1. BSS Basic (₹0) (निःशुल्क)
2. BSS Advanced (₹551)
अपनी सुविधानुसार पैकेज का चयन करें और नीचे दिये “Apply Now” बटन पर क्लिक करें जो आपको सीधे डिजिटल आत्मनिर्भर भारत अनुसंधान केन्द्र के आधिकारिक व्हाट्सएप्प (Official WhatsApp) पर ले जाएगा । जहाँ से प्राप्त दिशानिर्देशों द्वारा आप पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे ।
या
(OR)
-: महत्वपूर्ण सूचना :-
- डिजिटल आत्मनिर्भर अनुसंधान केन्द्र द्वारा लिया जाने वाला शुल्क संस्थान द्वारा पैकेज के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं का शुल्क हैं ना की किसी योजना/परियोजना/निष्क्रिय आय प्रबंधन प्रणाली में शामिल होने के लिए लिया जाने वाला शुल्क।
- “सहायक परियोजना विस्तारक अधिकारी ” कोई नौकरी नहीं हैं । यह DABAK पार्टनर्शिप प्रोग्राम की व्यावसायिक रणनीति का हिस्सा हैं । जिसमें नागरिकों को “₹51000/महिना + प्रोत्साहन राशि” प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होता हैं ।
- सेवा संबन्धित सभी लाभ सिर्फ़ सक्रिय सब्स्क्रिप्शन (Active Subscription) धारकों को मिलेंगे ।